Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच – शाम ढलते ही मैदान सहित शराब की दुकान के बाहर लग जाता है शराबियों का जमावड़ा, आखिर पुलिस क्यों सख्त नहीं?
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच – शाम ढलते ही मैदान सहित शराब की दुकान के बाहर लग जाता है शराबियों का जमावड़ा, आखिर पुलिस क्यों सख्त नहीं?

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

नानपारा बहराइच- कोतवाली नानपारा क्षेत्र के राजा बाजार चौकी के लगभग 500 मीटर की दूरी पर रोड पर शराब की लाइसेंसी दुकान है जहां बियर और देसी शराब की लाइसेंसी दुकान है शाम ढलते ही भट्टी के बाहर मुख्य मार्ग पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और शराबी बीच सड़क उत्पाद मचाते हैं भट्टी में ही कैंटीन की जैसी सुविधाएं उपलब्ध है जबकि इसके लिए किसी के पास पर्याप्त मानक और लाइसेंस नहीं होने की बात सामने आई है वही उससे कुछ ही दूरी पर सहादत इंटर कॉलेज के मैदान में शराबियों का जमावड़ा अंधेला होते ही लगने लगता है और जगह-जगह पर मंडली बनाकर लोग शराब का आनंद ले रहे होते हैं। यह बाजार का मुख्य मार्ग होने के कारण महिलाएं पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे भी इस रास्ते से गुजरते है। ऐसा ही हाल कुछ पेट्रोल पंप के पास शराब भट्टी के आसपास बना रहता है।
सआदत फील्ड और भट्टी के आसपास के निवासियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि शराब पीने वालों ने कुछ बोतलें और केन तोड़ देते हैं। इन बोतलों का कांच और टूटी केन आसपास में बिखरा हुआ रहता है। ऐसा ही हाल शहर कुछ और मैदानों में भी है। मैदान लोगों की सैर और व्यायाम के लिए प्रयोग लाए जाते रहे हैं। सैर करने वालों का कहना है कि वातावरण स्वच्छ रखना भी आम नागरिक का कर्तव्य है। जो लोग शराब पीने का अड्डा बना रहे हैं। मैदान मे और भट्ठियों के बाहर सड़क पर और अवैध कैंटिनो में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और शराब की दुकान संचालक पर भीकार्यवाही की जाए l पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए साथी स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को अंधेला होने के बाद फील्ड में टहलना शराबियों की वजह से मुश्किल हो जाता है। ज्ञात होगी कभी कभार स्थानीय लोगो की शिकायत पर पुलिस पहुंचती हो डंडा पटकती है लोग तीतर भीतर हो जाते हैं लेकिन कोई कठोर कार्यवाही ना ही संचालक पर किया जाता है और ना ही लोगों पर जिस कारण से दोबारा वैसा ही माहौल बनने में कुछ ही क्षण लगते हैं।

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply