Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / भारत के हुनरबाज नामक खिताब से नवाजे गये जादूगर मि0 इंडिया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारत के हुनरबाज नामक खिताब से नवाजे गये जादूगर मि0 इंडिया

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज

भारत के हुनरबाज नामक खिताब से नवाजे गये जादूगर मि0 इंडिया

दिनांक -06-07-2024 गोंडा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर निवासी जादूगर मिस्टर इंडिया को भारत के हुनरबाज नामक खिताब से नवाजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओसिस फिल्म्स चैनल के द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन रहे जादूगर मिस्टर इंडिया ने अपने हैरतअंगेज कारनामों का बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के हुनरबाज नामक एवार्ड पर कब्जा कर लिया।वहीं जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि परम् भूषण एवार्ड समेत तकरीबन पाँच दर्जन से अधिक एवॉर्ड देश व विदेश से प्राप्त किया गया। बताते चलें कि जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर में एक साधारण परिवार में जन्मे बचपन से ही जादू के शौकीन थे। परिणामस्वरूप एक दिन वह अपने परिवार को छोड़कर इस मायावी दुनिया मे प्रवेश कर ही गये।कुछ दिन गुरु की शरण मे रहकर जादुईकला में महारत हाशिल कर जब अपने घर वापस आये तो क्षेत्रवासी आश्चर्यचकित रह गये।विगत वर्ष 2023 में वियतनाम में आयोजित एक कम्पटीशन के दौरान तकरीबन तीन सौ जादूगरों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा निवासी जादूगर मिस्टर इण्डिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस संदर्भ में जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि उन्होंने सरकारी प्रोग्राम के अतिरिक्त जनसेवा करते हुये विभिन्न शीर्षकों व पहलुओं के आधार पर हजारों कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक करने का काम किया है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply