Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / साहित्यिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए मिला समाज भूषण सम्मान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

साहित्यिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए मिला समाज भूषण सम्मान

बहराइच लखीमपुर में काव्य रंगोली साहित्यिक हिंदी पत्रिका के स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बहराइच के मिथिलेश कुमार जायसवाल को साहित्यिक सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संस्था ने समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया है,

तहसील मोतीपुर के अंतर्गत भज्जापुरवा निवासी दिव्यांग कवि साहित्यकार पर्यावरण प्रेमी मिथिलेश कुमार जायसवाल को साहित्यिक सामाजिक और गौरैया संरक्षण पर्यावरण संरक्षण हेतु एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है,

लखीमपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज सभागार में काव्य रंगोली हिंदी साहित्यिक पत्रिका के स्थापना दिवस पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारत नेपाल के कोने-कोने से साहित्यकार समाज सेवी एवं पर्यावरण विदों को सम्मानित किया गया इसी के तहत संस्था के अध्यक्ष श्री नीरज अवस्थी एवं मुख्य अतिथि ओम नीरव ने मिथलेश को समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया, सम्मान में सम्मान पत्र ,पत्रिका, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है ,कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मिथिलेश के साहस को भी सराहा, ज्ञात हो कि मिथिलेश दोनों पैरों से निश्क्त है और साहित्य सृजन के साथ साथ गौरैया संरक्षण एवं पर्यावरण पर अच्छा कार्य कर रहे हैं,इनकी कविताएँ आकाशवाणी लखनऊ से बराबर प्रसारित हो रही है,उन्हें अब तक दो दर्जन से भी अधिक सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके हैं,इस मौके पर वरिष्ठ अवधी रचनाकार सत्यधर शुक्ल,डा रामबहादुर मिश्रा,भगवान दास लखमानी, राजीव सिन्हा,बिष्णु लाल कुमाल,अल्पना, राजीव सिन्हा,प्रदीप पांडे,विजय श्रीवास्तव,जहीरूल हक, सहित काफी संख्या में साहित्यकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply