प्रेम मंदिर वृंदावन की तर्ज पर लखनऊ स्थित जानकीपुरम के सेक्टर F में विश्व का सबसे बड़ा पंडाल बनाया गया है।
रविवार को शाम 7.30 बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।
कलकत्ता के कारीगरों के द्वारा इस पंडाल का निर्माण कई महीनों के अथक परिश्रम के द्वारा किया गया है।
इस पंडाल को बनाने में लगभग 55 लाख रूपिये का खर्च आया है। इस पंडाल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया है।
इस पंडाल का निर्माण दुर्गा पूजा पार्क, सेक्टर f जानकीपुरम में किया गया है।
प्रेम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया विश्व का सबसे बड़ा पंडाल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन #Lucknow @brajeshpathakup #premmandir pic.twitter.com/GZ3LG4VNjr
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) October 15, 2023
पंडाल को बनाने में 16,500 बांस का प्रयोग किया गया है, और इसको बड़े सुंदर रूप से सजाया गया है।
पार्क में 1950 से लगातार पूजन होता आ रहा है और पिछले वर्ष ही इस जगह पर विश्व का सबसे लंबा चंद्रोदय मंदिर का पंडाल बनाया गया था, जिसको वर्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया है।
यह पंडाल नवरात्रि के सभी दिनों में दर्शकों के लिए खुला रहेगा, जिससे दर्शकगण आराम से इसका अवलोकन कर सके।
पंडाल को देख कर व्यक्ति कुछ छण अचंभित रह जायेंगे क्योंकि इसको बनाने के लिए इतनी बारीकी से कारीगरी की गई है की इसको देखने वाले व्यक्ति मंत्रमुग्ध होकर खड़े रह जाते है।
रिपोर्ट- मुकेश श्रीवास्तव