रिपोर्ट:- कृष्णा गोपाल
एसएसबी एवं पुलिस को मिली बड़ी सफलता नेपाली शराब एवं गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार
बीते शुक्रवार दिनांक 22.09.2023 को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के सीमा चौकी नीविया के द्वारा समय लगभग 20:30 बजे उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव,के निर्देशन में उ०प्र० पुलिस, रुपैईडीहा व सीमा चौकी के कार्मिको के द्वारा संयुक्त गश्त निकाली गई गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/2 के समीप 300 मीटर भारत की ओर एक युवक को नेपाल से भारत की तरफ आते देखा गया जो एक प्लास्टिक की भरी बोरी अपने सिर पर ले कर आ रहा था। संयुक्त गश्त दल को देखते ही युवक ने भरी बोरी को जमीन पर फेक कर नेपाल की तरफ भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल के द्वारा युवक को दबोच लिया गया तथा युवक से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राजा सोनकर, उम्र 22वर्ष पिता- स्व. राजी खटीक निवासी-जमुनहा,थाना जमुनहा चौकी, जनपद- बांके (नेपाल ) निवासी बताया। युवक ने बताया की बोरी में 105 बोतल नेपाली कर्णाली शोफी शराब है जो बेचने के लिए भारत में किसी अंजन व्यक्ति को देने जा रहा हैं बरामद 105 बोतल शराब व नेपाली अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रुपैडिहा सुपुर्द किया गया। साथ ही सीमा चौकी रूपईडीहा के द्वारा दिनांक 22.09.2023 को समय लगभग 22:15 बजे सीमा चौकी रुपैईडीहा तथा उ०प्र० पुलिस के द्वारा नियमित संयुक्त गश्त निकाली गई गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/07 के 1.5 कि.मीटर भारत की तरफ दो अंजन व्यक्ति नेपाल से आ रहे थे जिनको शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम-राम कृष्ण ,उम्र 55वर्ष, पिता-रामाधार, दुसरे युवक ने अपना नाम आशुतोष,उम्र 30वर्ष, पिता-सुखराम, निवासी-वीरपुर सुरहिया, रुपैईडीहा, जनपद-बहराइच बताया गया। गश्ती दल के द्वारा रात में घुमने का कारण पूछा गया दोनो युवक डरते हुए बार बार माफ़ी मांगने लगे बताया की हमारे पास गंजा है। गश्ती दल के द्वारा जमा तलाशी ली जाने पर कुल 820 ग्राम गंजा बरामद किया गया। बरामद 820 ग्राम गंजा के साथ दोनों अभियुक्तों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवा अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रुपैईडीहा को सुपुर्द किया गया। वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा नशीले पदार्थो के खिलाफ भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे “नशा मुक्त भारत अभियान” मुहीम को सार्थक बनाने में यथासम्भव प्रयास कर रहे हैं।