अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो चीफ
बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय का भ्रमण किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर0के0भाऱद्वाज को आई0एस0ओ0 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
यह प्रमाण पत्र बड़ी बड़ी कारपोरेट कम्पनियों को गुणवत्तापूर्ण प्रबन्धन प्रणाली स्थापित करने, तथा उत्कृष्ट सेवा देने पर प्रदान किया जाता है।
यह प्रमाण पत्र कार्यालय में ई-आफिस प्रणाली संचालित करने, जनसुनवायी में जनता के समस्याओं को बारीकी से सुनकर त्वरित गुणवत्ता पूर्ण समाधान कराने, आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने से लगातार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने, जनता के लिए शिकायती व सुझाव हेतु कार्यालय के गेट पर लेटर बॉक्स लगवाने, कार्यालय के प्रत्येक शाखा के सामने शाखा की नाम पट्टिका लगाने, पर्यावरण अुनकूल तथा आपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौराहों पर लगे कैमरों के इंटीग्रेशन कराये जाने के उपरान्त बस्ती रेंज बना प्रथम आई0एस0ओ0 सर्टिफाइड कार्यालय।
एडीजी द्वारा बधाई देते हुये कहा कि पुलिस कार्य प्रणाली में यह मिल का पत्थर साबित होगा। उनके इस कार्य प्रणाली की प्रशंसा भी किये। यह कार्यालय प्रदेश का पहला आई0एस0ओ0 प्रमाणित कार्यालय बना। इस अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती व परिक्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।