मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
सास बहू और बेटा के मध्य समन्वय व संवाद स्थापित कर एक बेहतर माहौल बनाना – मोहम्मद मुईद
अयोध्या – ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर के पंचायत भवन पर बृहस्पतिवार को सास बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में सास बहू व आशा बहुओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहम्मद मुईद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमित परिवार की अहमियत,उन्होंने कहा कि सास बहू और बेटा के मध्य समन्वय व संवाद के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर बेहतर माहौल बनाना है। जिससे वह प्रजाजन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सके। वहीं सी एच ओ अनुष्का सिंह ने बताया कि छोटा परिवार खुशहाल परिवार, व मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में काफी सहयोग मिलेगा। और हर परिवार खुशहाल रहेगा। साथ ही परिवार नियोजन को बल मिलेगा।और जनसंख्या स्थिरीकरण का उद्देश्य भी सफल होगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामू,पूर्व प्रधान मोहम्मद अलीम खां, एएनएम सरिता प्रजापति,तोसीफ खां, नूर अली, गिरधारी लाल, बीडीसी मिलन कुमार, आशा बहु मीना, आशा बहु उर्मिला, आशा बहु समर जहां, मोहम्मद शरिक खां,आदि मौजूद रहे।