Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / मंत्री सतीश शर्मा ने बांटे कंबल,लोगों के खिल उठे चेहरे 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मंत्री सतीश शर्मा ने बांटे कंबल,लोगों के खिल उठे चेहरे 

बिना भेदभाव के लोगों तक पहुंची योजनाएं : सतीश शर्मा

07/01/2023

प्रदुम / शुभम् कुमार/ जितेंद्र कुमार

रामसनेही घाट, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम ककरहा मजरे छंदवल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार के द्वारा कम्बल वितरण का कार्य क्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा रहे। कार्यक्रम में प्रधान रामकली ने राज्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर व प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री व प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा ग्राम पंचायत के विधवा असहाय और विकलांगों को लगभग 300 कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है ग्रामीण आवास योजना, शौचालय निर्माण एवं उज्जवला गैस योजना के तहत लाभार्थियों को सीधा लाभ दिया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का निर्माण सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। कम्बल वितरण करते समय प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कहा हर वर्ष की तरह हम पंचायत में कंबल वितरण करते हैं और इस कड़ाके की ठंड में गरीबों असहाय को कंबल देना सबसे पुण्य कार्य है। भीषण ठंड में कम्बल पाकर बुजुर्ग ,असहाय , विधवा महिलाओ के चेहरे खिल उठे। मंच का संचालन कर रहे आशीष सिंह ने कहा कि दरियाबाद को जो अभिभावक मिला है, वो सबका ध्यान रखता है, मोदी – योगी के सबका साथ सबका विकास नारे को सफल बना रहा है।

इस मौके पर भेदान्ताद्वैत धन स्वामी महाराज पूर्व विधानसभा प्रभारी, आशीष सिंह मंडल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, प्रधान प्रतिनिधि कोटवा सड़क सुधाकर मिश्रा , मधुकर तिवारी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, हिंदू युवा वाहिनी रवि सिंह,प्रधान आशीष मिश्रा, विवेक सूर्यवंशी शिवम् दीक्षित , गोविंद एडवोकेट,पंकज सिंह व पत्रकार बंधु सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply