Breaking News
Home / Uncategorized / BASTI- नेशनल हाईवे पर छुट्टा जानवर से टकराई भाजपा विधायक की गाड़ी, कार हुई क्षतिग्रस्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BASTI- नेशनल हाईवे पर छुट्टा जानवर से टकराई भाजपा विधायक की गाड़ी, कार हुई क्षतिग्रस्त

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो चीफ

बस्ती – देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा के मौजूदा विधायक एवं पूर्व मत्स्य राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद सोमवार को बस्ती जिले में हादसे के शिकार हो गए। लखनऊ जाते समय उनका वाहन छावनी थाना क्षेत्र में एक छुट्टा पशु को बचाने के चक्कर में पलट गया। विधायक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बस्ती पुलिस ने उन्हें श्रीराम अस्पताल अयोध्या पहुंचाया जहां से सभी को एसपीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया।विधायक जयप्रकाश निषाद अपनी फार्च्यूनर से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। छावनी थाना क्षेत्र में विक्रमजोत पुलिस चौकी अंतर्गत खतमसराय गांव के पास अचानक वाहन के सामने एक छुट्टा जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाने के चलते तेज रफ्तार वाहन हाइवे पर करीब दो सौ मीटर तक पलटते चला गया। हादसा देख बड़ी संख्या में अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े।
फॉर्म्युनर में बैठे सात लोगों को ग्रामीणों एवं राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हादसे के समय गाड़ी में सात लोग बैठे थे। विधायक जयप्रकाश निषाद, चालक वकील निषाद निवासी लक्ष्मीपुर थाना गौरी बाजार जिला देवरिया के साथ ही सुरक्षाकर्मी कां. ओम नरेश सिंह एवं कां. चंदन निषाद, जीतेन्द्र गुप्ता सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी होते ही विक्रमजीत चौकी इंचार्ज इंद्रभूषण सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक समेत सभी घायलों को निजी वाहन से श्रीराम जिला अस्पताल अयोध्या भेजा।
विधायक को देखने के लिए हरैया विधायक अजय सिंह, विक्रमजोत ब्लॉक प्रमुख केके सिंह समेत दर्जनों लोग अयोध्या पहुंचे। हालत खराब देख चिकित्सकों ने सभी को एसपीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को हाइवे से हटाकर पुलिस ने यातायात बहाल
कराया।

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply