रास्ते के पास अन्धा कुआं,गिरने से जा चुकी कई जानवरों की जान।
21/09/2022
हरिश्चंद्र चौधरी CMD NEWS
श्रावस्ती- बरदेहरा भारी गांव से ककन्धू जाने वाले कच्चे चक मार्ग के पास काफी पुराना जर्जर कुआं मौजूद है ।जिस की दीवारें जमीन के नीचे होने के कारण तथा कुएं के ऊपर छोटे पौधे उगने के कारण कुआं दिखाई नहीं दे रहा है। कुएं में गिरने से कई जानवरों की मृत्यु हो चुकी है। विकास खंड गिलौला के ग्राम पंचायत बरदेहरा भारी गांव मे पतेडी नामक स्थान पर यह कुआं स्थित है। ककन्धू निवासी बंसी बर्मा, निर्मल बर्मा, संतराम बर्मा आदि लोगों द्वारा बताया गया कि यह कुआं रास्ते से सटा हुआ है इस रास्ते पर आने जाने वालों के लिए यह खतरा बना हुआ है कुएं के ऊपर घास फूस और झाड़ी होने से यह कुआं दिखाई नहीं दे रहा है जानवर रास्ते से जाते हुए हरियाली देखकर कुएं के पास पहुंच जाते हैं और कुएं मे गिर जाते हैं कुआं काफी गहरा है जिससे जानवर निकल भी नहीं पाते और अंदर ही उनकी मौत हो जाती है। कई जानवर इस कुएं में गिरकर अपनी जान गवां चुके हैं और जानकारी होने पर कई जानवरों को जिन्दा भी निकाला गया है। लोगों का कहना है कि इस कुएं की मरम्मत के लिए कई बार ग्राम प्रधान आदि से कहा गया है परन्तु अभी तक किसी ने इस कुएं पर ध्यान नहीं दिया जिससे कि जानवरों को गिरने से बचाया जा सके।