रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
21 मई को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई गई
वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारीगण द्वारा अपनी अपनी शाखाओं में ही किया गया।
आईजी राजेश मोदक द्वारा शपथ पत्र को पढ़ा गया और सभी ने उसे दोहराकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
शपथ ग्रहण के दौरान जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव ,प्रभारी प्रधान लिपिक शाखा उपनिरीक्षक विनय उपाध्याय, प्रभारी अपराध शाखा दशरथ प्रसाद एवं चुनाव सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पुनीत तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों द्वारा अपने अपने शाखा में आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया।
महोदय ने बताया कि आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना है।