जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण।
अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गन्ना विकास इण्टर कालेज मुण्डेरवा, विजय प्रताप इण्टर कालेज महसों तथा श्री गुरू शरण पाल जनता इण्टर कालेज गायघाट में स्थापित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। यहॉ पर उन्होने आवश्यक सुविधाओं को देखा। गन्ना विकास इण्टर कालेज, मुण्डेरवा में खराब दो हैण्डपम्पों को ठीक कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, मुण्डेरवा को निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि इन तीनों विद्यालयों में पर्याप्त स्थान है, जिसको देखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का बेहतर ढंग से अनुपालन कराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों में खिड़की, दरवाजे, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग एवं अन्य सुविधाओं को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत ने आवश्यक जानकारी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित रहें।