माह दिसंबर खत्म होने की कगार पर, कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों का राशन नहीं हो रहा है वितरण, बंद है गांव की सरकारी गल्ले की दुकान दुकानें। प्रशासन द्वारा लगाई गई नियमावली की सरे आम उड़ाई जा रही है धज्जियां।
अवनीश कुमार मिश्रा// सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। हरैया तहसील व ब्लाक के अंतर्गत डूहवा मिश्रा मे
दिसंबर माह करीब 20 दिन बीत गया लेकिन कोटेदार गरीबों का राशन नहीं कर रहे हैं वितरण। मिली शिकायत के अनुसार जब कोटेदार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी हमें नमक नहीं मिला है। जब नमक मिलेगा तभी राशन वितरण करेंगे। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए दिशा निर्देशों के क्रमानुसार दिसंबर माह से लेकर मार्च माह तक सभी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन दिया जाएगा।जिसमें 1 किलो चना 1 किलो रिफाइंड तेल 1 किलो नमक दिया जाएगा।कुछ ब्लाकों में वितरण भी हो चुके हैं, लेकिन हरैया तहसील के कई ब्लॉक में अभी तक राशन वितरण नहीं हुआ है।
हरैया आपूर्ति कार्यालय अधिकारी अजय कुमार वर्मा को जब फोन के माध्यम से वार्ता करना चाहा गया तो मोबाइल स्विच ऑफ पड़ा था उनका संपर्क सूत्र। बड़ा सवाल यह है कि दिसंबर माह का राशन कब और कैसे मिलेगा। या इन कोटेदारों द्वारा बढ़ती जा रही अनियमितताओं को जिला प्रशासन करता रहेगा नजरअंदाज।