बहराइच- जनपद के विकासखंड शिवपुर के संविलियन विद्यालय संकल्पा में 12 नवंबर को एमडीएम नहीं बना विद्यालय में विद्यार्थियों ने बताया कि कभी कभी एम डी एम (खाना) नहीं बनता है दोपहर लगभग 1:00 बजे संवाददाता के पहुंचने पर प्रभारी इंचार्ज विद्यालय से नदारद थे शिक्षामित्र कक्षा में मौजूद थे इंचार्ज प्रभारी लगभग 2:00 बजे विद्यालय पहुंचने पर बताया कि वह कोटेदार के यहां गए थे,
विद्यालय में एमडीएम ना बनने के बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रधानचार्य इंचार्ज कृपाराम ने बताया कि राशन के संबंध में कोटेदार को लगातार दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ इसके बाद मिलने गए थे राशन की व्यवस्था नहीं हो पाई कोटेदार ने बताया कि राशन समाप्त होने वाला है कहकर कोटेदार ने राशन नहीं दिया जबकि 165 बच्चे आज भी विद्यालय में उपस्थित है अब यहां पर स्पष्ट है कि आज 12 नवंबर को विद्यालय में एमडीएम नहीं बना और राशन की भी व्यवस्था नहीं हो पाई इंचार्ज प्रभारी के अनुसार कोटेदार ने राशन देने से मना भी कर दिया है तो अगले दिनों में एमडीएम निकट भविष्य में बनने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
रिपोर्ट- अनुराग शर्मा / विवेक श्रीवास्तव