Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सरकारी अस्पताल अमवा हुसैनपुर का हाल – मरीज के परिजन का दर्द ए बया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सरकारी अस्पताल अमवा हुसैनपुर का हाल – मरीज के परिजन का दर्द ए बया

जनपद बहराइच….

Phc amba husain our bahraich

लगातार दूसरे दिन भी रहा वही बुरा हाल अस्पताल विरान उच्च अधिकारियों ने क्यो नही लिया संज्ञान मरीज परेशान आखिर जाए तो जाए कहां?????

परिजन लगातार तीन दिन से मासूम को लेकर दर-दर भटकता रहा मगर अस्पताल से नहीं मिला इलाज निराश होकर वापस जाना पड़ा!!!!

योगी सरकार ने स्वस्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए दिया है एक से एक फरमान…..मगर डॉक्टर अपने ड्यूटी और जिम्मेदारियों से है अनजान….. दूसरे दिन भी अस्पताल में लटक रहा और मरीज दर-दर भटकता रहा है!!!!!

आपको बता दे जनपद बहराइच के सरकारी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमवा हुसैनपुर में आज फिर 3:00 बजे दोपहर से पहले लटक रहा था ताला, जो कि कैमरे में कैद हो गया…..

सूत्रों की माने तो आज फिर एक भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं था मौजूद 3:00 बजे दोपहर से पहले ही लटक गया ताला आखिर क्यों स्वास्थ्य सेवाएं पर बट्टा लगा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी??????…..

आए दिन इस अस्पताल से लापरवाही की आती है खबर ग्राम वासियों को इलाज के लिए होना पड़ता है परेशान और शिकायत जाने पर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं आखिर ऐसा क्यों?????

 दिनाँक 10 अगस्त 2021 समय 3.30 बजे दोपहर का है।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS

About cmdnews

Check Also

एम.क्यू.सैयद कैसे बने हेलिकॉप्टर कंपनी के मालिक: एक प्रेरणादायक कहानी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  14/01/2025 अयोध्या जिले के रुदौली में पैदा हुए और मुंबई …

Leave a Reply