ब्लॉक रिपोर्टर हरिश्चंद्र
27/05/2021
जिला श्रावस्ती ब्लाक गिलौला के ग्राम पंचायत ककन्धू में कुछ जगह नालियां पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे पानी नाली व ग्रामीण रोड,खडन्जा पर भरा रहता है जिससे ग्रामीण रोड,खडन्जा आधा धंस चुका है तथा लोगों में बीमारी फैलने का डर बना रहता है। नालियों के पुनः निर्माण की जरूरत है।