रामसनेहीघाट ,बाराबंकी।
19/05/2021
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह
ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम पंचायत छंदवल में शासन की मंशा के अनुरूप कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक बनीकोडर के ग्राम पंचायत छंदवल के पूर्व प्राथमिक विद्यालय छंदवल में कैंप लगाकर 45 से 60 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। ग्राम विकास अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि 40 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए तथा साथ – साथ लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी राजकुमार यादव ने अपनी ग्राम सभा के लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण में लेखपाल विवेक कुमार ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी राजकुमार यादव, ए0 डी0 ओ0 कॉपरेटिव राम अजोर वर्मा, ग्राम पंचायत मित्र सुमंत, वैक्सीनेटर पूनम , राजेश कुमारी सिंह, आशा बहू , प्रधानाध्यापिका शमीम बानो, रितेश, पुरुषोत्तम, सरिता सिंह, कोटेदार अशोक कुमार मिश्रा आदि टीम के सभी स्टाफ का सहयोग रहा।