8 मार्च 2021
उत्तर प्रदेश
बहराइच
तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत जलिहा , धर्मापुर में आबकारी विभाग व मुर्तिहा पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर मारा छापा,
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची देसी शराब के साथ-साथ कई लोग चढ़े पुलिस के हत्थे-
खबर विस्तार से—-
पुलिस अधीक्षक बहराइच व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा एवं प्रभारी निरीक्षक मुर्तिहा श्री सुबोध कुमार के दिशा निर्देशन में आगामी पंचायत चुनाव व होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए अपराध मुक्त वातावरण बनाने हेतु
कोतवाल मुर्तिहा श्री सुबोध कुमार जी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम व आबकारी विभाग टीम ने छापेमारी करके विगत दिनांक 7:03 2021 को 228 लीटर कच्ची शराब एवं 500 ग्राम नौसादर तथा कच्ची देसी शराब बनाने वाले भारी संख्या में उपकरण के साथ-साथ कच्ची शराब बना रहे 13 अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त क्रमशः नरेश पुत्र पुनवासी उम्र लगभग 49 वर्ष, सुकरति पत्नी सियाराम उम्र लगभग 60 वर्ष,
सुरेश कुमारी पत्नी परशुराम उम्र 40 वर्ष,
सावित्री पत्नी रामभरोसे उम्र 30 वर्ष,
शोभावती पत्नी शिवा उम्र 30 वर्ष
विपत पुत्र इतवारी उम्र 45 वर्ष निवासी हरखापुर को0 मुर्तिहा,
राम दुलारी पत्नी जगराम, चंद्रावती पत्नी अमरीश, केसरी पत्नी महावीर, दुखरानी पत्नी जगराम,
मुन्नी पत्नी गोपीचंद निवासी गण धर्मापुर कोतवाली मुर्तिहा एवं बालक पुत्र रामचंद्र उम्र 35 वर्ष, बंशीलाल पुत्र सरला प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी धर्मापुर कोतवाली मुर्तिहाआदि कई क्षेत्रों से छापेमारी करके 13 अभियुक्तों को 60,(60) Ex act व272 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विविध कार्यवाही की गई। इस छापेमारी में आबकारी की टीम से मौके पर आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र कुमार सिंह ,आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह क्षेत्र-2 नानपारा -बहराइच,आ०नि० बहराइच आशुतोष कुमार उपाध्याय,प्रा०आ०नि० अर्चना पांडे क्षेत्र-5 पयागपुर- बहराइच एवं आबकारी निरीक्षक शब्बीर अराफात, शेर अली, अतुल कुमार सिंह, गुड्डू कुमार तथा
पुलिस टीम से थाना प्रभारी, व हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव,
राहुल मिश्रा, हरीश रावत, धर्मेंद्र नाथ साहनी आदि एवं महिला कांस्टेबल रागिनी पाठक , नीलम यादव, सीमाअग्रहरी एवं प्रांशी यादव
की उपस्थिति में बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
————————————
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट