Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

करीब 02 वर्ष से गायब बालक को रुपैडिहा पुलिस ने किया बरामद।

रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।

रुपैडिहा/बहराइच- रुपैडिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकुरी निवासी एक किशोर के परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना में जरिये न्यायालय एक मु0अ0स0 527/2020 धारा 364, 323 ,506 आईपीसी के तहत करीबी रिश्तेदारों के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। जो पुलिस के लिये काफी सिरदर्द बना हुआ था। उक्त मुकदमें का अनावरण की जिमेदारी नवागन्तुक बाबागंज पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक श्री कमल शंकर चतुर्वेदी को मिली जिन्होंने पंजीकृत मुकदमे की गहनता के साथ परीक्षण कर आखिर उस मंजिल तक पहुंच कर करीब 2 वर्ष पूर्व से गायब बालक मोहम्मद इसरार पुत्र हलीम निवासी बनकुरी थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को दिनांक 06.03.2021को जनपद आनंद राज्य गुजरात से सकुशल बरामद कर गुमशुदा को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच – बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण और चारागाह में तेजी से वृद्धि

बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण में प्रगति हो रही है। गौशालाओं में 222 गौवंशों …

Leave a Reply