ब्यूरो चीफ आशीष सिंह के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
रामसनेही घाट,बाराबंकी।
13/02/2021
राष्ट्रीय जजमेंट रामसनेहीघाट बाराबंकी- शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रामसनेहीघाट नगर ईकाई की बैठक सुमेरगंज स्थित हनुमान जी मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अभाविप के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक ने बताया कि दान भारतीय समाज की पुरातन विशेषता रही है विद्यार्थी, सन्यासी, भिछु इत्यादि को जीवन यापन हेतु संसाधन उपलब्ध कराना मंदिर एवं तीर्थ में धर्मशाला तथा अन्य समाज उपयोगी स्थानों का निर्माण करना सहयोग करना समाज का भाव रहा है यह सामाजिक कर्तव्य भी माना गया है इसी प्राचीन परंपरा के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज से दान का आवाह्न करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक इंटर कॉलेज व महाविद्यालय के कैम्पसों में पहुँच कर छात्र, छात्रा व गुरुजनों के समर्पण भाव को पहुचाने का कार्य कर रहे हैं, जिला सह संयोजक प्रभात अवस्थी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के विचार को लेकर पूर्णतया अनुशासित रहकर देश के हर कैंपस मे कार्य कर रहे हैं । आगामी कार्ययोजना के तहत छात्रा कार्य, ईकाई गठन, शिक्षक व शिक्षिका संपर्क, आयाम कार्य, सोशल मीडिया कार्य, व खेल आयाम के तहत मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन आदि विषयों को लेकर चर्चा की गई, व कॉलेज इकाई गठन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रवास तय किये गए, नगर संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षा जीवन के लिए वा जीवन वतन के लिए यह आम छात्रों की सोच बने इसलिए Abvp वर्ष के 365 दिन कार्य करती है, बैठक में जिला फार्माविजन प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव, तहसील संयोजक नीलेश मिश्रा, नगर संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी, नगर मंत्री शुभम साहू, गोलू मिश्र, अनुज तिवारी, अभिनय सिंह, दुर्गेश तिवारी, आकाश, अनुराग, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप यादव, वैभव तिवारी, अनुष्का त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, जयस्व वर्मा, मोहित साहू, अनुज कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बाराबंकी