ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- आदर्श थाना रुपैड़िहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनापुर (मकनपुर) निवासी एक उपभोक्ता सोमवार को बैंक में रुपये जमा करने गया। ढाई बजे के समय गेट में ताला बंद था। उपभोक्ता ने गार्ड से ताला खोलने की बात कही तो नाराज बैंक सुरक्षाकर्मी ने बंदूक की नाल को चैनल गेट से पार कर उसके चहरे पर जोरदार प्रहार कर दिया जिससे वह सम्भलता कि अचानक हुये चेहरे पर प्रहार से बाल-बाल आंख बचती हुये घायल हो गया। ग्रामीण उपभोक्ता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम मोहनापुर (मकनपुर) निवासी शिवकुमार साहू का खाता बाबागंज में स्थित इण्डियन बैंक में है। सोमवार बाद दोपहर 2.30 बजे शिवकुमार बैंक में सी.सी. खाते में रुपये जमा करने के लिए पहुंचा।
लेकिन बैंक के गेट में ताला बंद था। इस पर समय का हवाला देते हुए उपभोक्ता ने गेट का ताला खोलने की बात कही। इसको लेकर बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने अभद्रता शुरू कर दी। इसका उपभोक्ता ने विरोध किया। जिससे नाराज सुरक्षा गार्ड ने बंदूक की नाल को चैनल गेट से बाहर निकाल कर उपभोक्ता पर प्रहार कर कर दिया, पीड़ित उपभोक्ता ने बंदूक की नाल की अचानक हुये प्रहार से बचने की कोशिश की किन्तु नाल उसकी बाईं आंख के समीप जा लगी, जिसके प्रहार से वह घायल हो गया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि जांच के बाद केस दर्ज कर कारवाई की जाएगी।