सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ
त्रेतायुगीन परम्परागत अयोध्या मे अन्नकूट पूजा हैं अयोध्या के हर मंदिरो में भगवान को लगाए जायेंगे छप्पन भोग। भगवान विग्रह के सामने सजाकर रखे जाएंगे छप्पन भोग। मंदिरों में तरह -तरह के पकवान बनाने के लिए लगे है कारीगर।मान्यता यह है कि जब प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त के बाद अयोध्या लौटे तो अयोध्या वासी उनके स्वागत में दीपावली के रूप में दीप प्रज्वलित करके तथा छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मनाया आज का यह विशेष दिन। ऐसा इसलिए कि 14 वर्ष प्रभु श्रीराम ने वन में कंदमूल फल खाकर बिताया था ।त्रेतायुग से चली आ रही यह परम्परा आज के दिन बहुत खास होता हैं।पर इस बार की बात ही कुछ और हैं एक ओर जहाँ राममंदिर बन रहा है दिव्य दीपोत्सव मनाया गया तो वहीं पर कोविड 19 को देखते हुए अयोध्या वासी और साधु संतो ने इस त्यौहार को मनाया और आज के दिन अयोध्या में हर मंदिरों में छप्पन भोग बनाने मे सुबह से कारीगर लगे हुए हैं शाम को रामलला के भोग लगने के बाद सभी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने का सौभाग्य मिलेगा। (14-11-2020)