बाराबंकी।
11/11/2020
बाराबंकी से जिला ब्यूरो चीफ आशीष सिंह की रिपोर्ट–
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ0अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना जा रहा था कि इसी बीच एक युवक आया जिसने अपना नाम-पता सुमित कुमार पुत्र राम सरन निवासी सिविल लाइन राजा-रानी कोठी के पीछे थाना कोतवाली नगर बताया । सुमित द्वारा बताया गया कि शिवशंकर हास्पिटल के पास से एक MI कम्पनी का गिरा हुआ मोबाइल मिला है, जिसको वह मोबाइल स्वामी को खोज कर देने के लिए लेकर यहां आया है । मोबाइल के माध्यम से मोबाइल स्वामी का पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि यह मोबाइल जनपद अयोध्या निवासी बसन्त कुमार सिंह पुत्र श्री राम गोपाल सिंह का है जो अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए शिवशंकर हास्पिटल बाराबंकी आये थे और वहीं पास में उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया । सुमित मोमोज आदि का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करता है, उसकी इस बात और ईमानदारी से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया ।