नानपारा बहराइच -पराली जलाने एवं त्यौहार को लेकर जिला मुख्यालय पर हुई बैठक के बाद तहसील नानपारा में बैठक का आयोजन श्री शंकर इंटर कॉलेज में ट्रेनी आईएएस एसडीएम सूरज पटेल की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर एसडीएम सूरज पटेल ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार फसल अवशेष पराली को ना जलाएं इसका निस्तारण खेतों में करें अथवा गौशालाओं में भेज दें यह भी संभव ना हो तो एकत्रित करके संबंधित दिए गए मोबाइल नंबर 94 15036 952 पर सूचना दें वाहन द्वारा पराली को उठा लिया जाएगा उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें पराली को भिजवाने के लिए जो खर्च आता है उसका पैसा 14वें वित्त से खर्च कर सकते हैं उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं पर भी पराली न जलाएं l अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा क्षेत्र में पराली जलाने को लेकर 31 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है इनमें 5 लोगों को जेल भेजा जा चुका है सभी संबंधित ग्राम प्रधान पंचायत मित्र सचिव और ग्रामीण मिलकर के पराली के बारे में लोगों को जागरूक करें जिससे लोग पराली ना जला कर उसका निस्तारण कराएं l पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने कहा कि सभी लोग जागरूकता फैलाएं जिससे लोग पराली न जलाएं पराली जलाने से भूमि में जो अच्छे तत्व जल जाते हैं पैदावार कम होती है इसलिए पराली को बिल्कुल ना जलाएं 12 रबी उल अव्वल घरों में मनाए l नवागत कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने कहा की शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही 12 रबी उल अव्वल ईद ए मिलाद मिलादुन्नबी का पर्व घरों में मनाए किसी सार्वजनिक स्थल पर कुछ भी ना करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें उन्होंने सभी प्रधानों से कहा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार पर्व को संपन्न कराएं l इस मौके पर नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा खंड विकास ,ईद ए मिलाद उन नबी कमेटी के मौलाना मोइनुद्दीन कादरी ,अख्तर हुसैन जाफरी ,चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू ,समी उल्ला खान शोएब डॉक्टर शकील अंसारी, सेक्रेट्री महावीर मंडल ,संजीत कुमार, लेखपाल बी बी जयसवाल, विक्की ग्राम प्रधान पीर गुलाम, शहजाद अली सलमान सादिक हुसैन सहित भारी संख्या में प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सभासद आदि मौजूद थे l
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …