Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सरयू नदी के तट कर साफ सफाई करते प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारी , चिकित्सक समाजसेवी व पर्यावरणविद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सरयू नदी के तट कर साफ सफाई करते प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारी , चिकित्सक समाजसेवी व पर्यावरणविद

बहराइच 27 अक्टूबर , जनपद के गायघाट क्षेत्र स्थित पौराणिक सरयू नदी उदभव स्थल के तट पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी नानपारा (आईएएस) सूरज पटेल ने कहा कि , पर्यावरण व जल संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्व का विषय है हम सभी का दायित्व बनता है कि प्लास्टिक , कूड़ा-कचरा व अवशेष आदि नदी- झील व पोखरों में न डाले , नदियों को विषाक्त होने से बचाए ताकि जल , थल व नभ चर जीवों का संरक्षण हो सके और हम स्वस्थ रहकर परिवार समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सके ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने उपस्थित लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि पर्यवारण को संरक्षित रखने के लिए नदियों में केमिकल व विषाक्त अवशेष न डाले ताकि हमें शुद्ध पेय जल मिल सके ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामना मालवीय मिशन संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , सरयू नदी संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाकर समूचे इलाके को पॉलीथिन व कचरा मुक्त बनाने के लिए लोगों से जनसहयोग का आग्रह किया जा रहा है , साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर जनसहयोग से उन्हें संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि , जल व पर्यवारण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेंड लगाकर उन्हें संरक्षित किया जाए और यह कार्य जन-जागरण से ही सम्भव है ।
क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव ने सरयू नदी के तट पर अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरा व पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र बनाने का आवश्यकता बताई ।
क्षेत्राधिकारी मोतीपुर (मिहींपुरवा) कमलेश सिंह ने सरयू नदी को जीवनदायिनी बताते हुए कहा कि , यह बहराइच क्षेत्र वासियों को लिए वरदान है हमे इसके संरक्षण के लिए प्रभावी पहल करना चाहिए ।
इस अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी के पहल पर मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच डॉ एम०एम श्रीवास्तव की ओर से आकस्मिक बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी बलहा ने किया जिसमें डॉक्टर दीपक गौड़ , डॉ अजय यादव , डॉ आमान शाहिद ,डॉ सरिता श्रीवास्तव , डॉ सुरेश कुमार सिंह , डॉ अफजाल अहमद , व डॉ श्रवन कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों चिकित्सा कर्मियों ने सहभाग किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी पर्यावरणविद अनिल पाण्डेय , जिला सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा , अमित कुमार , विवेक श्रीवास्तव ,समाजसेवी केशव पाण्डेय , राहुल पाण्डेय , शिव पूजन सिंह , समाजसेवी मिथलेश जायसवाल , आशुतोष मिश्रा , रामफेरन विश्वकर्मा , नायब तहसीलदार नानपारा मनीष वर्मा , नायब तहसीलदार मिहिपुरवा शशांक उपाध्याय , एडीओ पंचायत बलहा नरेश चन्द्र श्रीवास्तव , एडीओ पंचायत मिहीपुरवा एम०पी सिंह सहित दर्जनों उपस्थित सहित अधिकारी , कर्मचारी , चिकित्सक , व समाजसेवियों ने सरयू नदी तट पर अभियान चलाकर सरयू नदी के तटीय परिक्षेत्र से पॉलीथिन , प्लास्टिक व कूड़ा कचरा अवशेष को इकट्ठा करवाकर उसका जैविक विधि से निस्तारण करवाया तथा अभियान चलाकर लोगों से जल व पर्यवारण संरक्षण के लिए सामुहिक आग्रह किया ।

विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply