Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य बने बाबू ख़ाँ पठान।

तेज-तर्रार निष्पक्ष व निर्भीक के रूप में जाने जाते हैं बाबू ख़ाँ पठान।

एम.असरार सिद्दीकी।

काठमांडू/नेपाल- युवा तेज तर्रार नेता बाबू ख़ाँ पठान को जनता समाजवादी पार्टी के संस्थापक/प्रमुख मा0 डॉ0 बाबूराम भट्टा राई जी ने अपना अल्पसंख्यक सलाहकार के रूप में केंद्रीय कार्य समित ईकाई का सदस्य नियुक्त किया है। श्री ख़ाँ के समर्थकों ने कहा कि बाबू ख़ाँ पठान के केन्द्री कार्य समिति के सदस्य बनने से संगठन को बल मिलेगा और संगठन अपने उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। खासकर अल्पसंख्यकों दलितों पिछड़ों व निर्बल असहाय लोगों की समस्याओं को शासन व प्रशाशन तक आवाज बुलंद कर उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। संगठन के नवनियुक्त केंद्रीय कार्य समिति सदस्य बाबू ख़ाँ पठान एक समाज सेवी के रूप में जाने जाते हैं। जिससे इनकी गिनती नेपाल में एक वरिष्ठ मुस्लिम अगुआ नेता में होती है,श्री ख़ाँ सदा से निष्पक्ष और निर्भीक हो कर कार्य किये हैं,जिस से उनमें समाज सेवा का भाव देखने को मिलता है। गरीबों की आवाज उठा कर समस्याओं को लेकर शासन व प्रशासन में अक्सर पत्र भी लिखा करते हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान कराना उनका उद्देश्य है।

श्री बाबू ख़ाँ पठान भेरी अंचल जिला बाँके के पुरैनी गांव के निवासी हैं। श्री ख़ाँ निर्विवाद रह कर कार्य करते हैं।शायद यह उनके सच बोलने का परिणाम है। उनमें कोई अभिमान नहीं है, सीधा स्वाभाव बेहद मृदुभाषी प्रेमी हैं। और इन्हीं सब के कारण ही उन्हें केंद्रीय कार्य समिति सदस्य का दायित्व सौंपा गया है।

About CMD NEWS

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply