गरीब निराश्रित कन्याओं का विवाह करने से मन को मिलता है सुकून,संदीप सिंह
विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने कराया निर्धन कन्या का विवाह
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भगवा मय दिखा बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर
मोटरसाइकिल गोदरेज अलमारी बक्सा सिलाई मशीन बेड दिया दहेज में
मोतीपुर (बहराइच )विकासखंड मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमई गौढ़ी के मजरा मुखिया पुरवा निवासी रामपाल यादव की पुत्री राधा का विवाह विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने करवाया, रामफल यादव ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, कन्या शादी योग्य थी इसकी चिंता सता रही थी,लेकिन विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह के सहयोग से आज कन्या का विवाह करने में सफलता मिली,यदि संदीप सिंह ने सहयोग नहीं किया होता तो विवाह कर पाना संभव नहीं था,वही विहिप के जिला अध्यक्ष व हिंदू शेर के नाम से पहचाने जाने वाले संदीप सिंह ने बताया कि कि जब रामफल यादव ने अपनी बेटी राधा के विवाह की चिंता जताई तो हमने बे हिचक उनसे कहा कि आप अपनी बेटी का रिश्ता तय करो जो भी खर्च होगा मैं करूंगा,
आज वो शुभ घड़ी आई जो कन्या का पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, कन्या पूजन से हमको बहुत ही सुकून मिलता है,उन्होंने बताया कि शादी में दहेज के रूप में मोटरसाइकिल, गोदरेज अलमारी,बक्सा, बेड और सिलाई मशीन सहित घरेलू उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री दी गई है,सिलाई मशीन से बिटिया खुद स्वावलंबी बन कर अपना जीवन यापन कर सकती है, विवाह के दौरान स्वागताकांक्षी की जिम्मेदारी बजरंग दल के हेमंत वर्मा शुभम चौधरी सत्येंद्र चौधरी पवन निगम छेदीलाल राजभर ने निभाई,कन्या पूजन में संदीप सिंह के साथ उनकी पत्नी ने भी अपना पूरा सहयोग किया, विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह के द्वारा करवाई गई कन्या की शादी की चर्चा क्षेत्र में हो रही है, लोग संदीप सिंह के कार्य को सराहा रहे हैं,इस वैवाहिक कार्यक्रम मे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े जनपद के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव अपनी पूरी टीम के साथ डटे रहे तथा शिवपुर ब्लाक कार्याध्यक्ष सूर्यभान सिंह, मंत्री इंद्र सेन जायसवाल,मिहीपुरवा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति रही, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर परिसर पूरा भगवा मय दिखा,इस मौके पर अपना आशीर्वाद देने के लिए विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी समाजसेवी पत्रकार बंधु की उपस्थिति रही, विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि अगले वर्ष नवमी के दिन नौ कन्याओं का विवाह करवाने की तैयारियां चल रही है, जिसमें गरीब असहाय निराश्रित को प्राथमिकता दी जाएगी !