उप्र राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ द्वारा प्रदेश के 30 कलाकारों का चयन किया गया है। इसमें जन-जन के राम विषय पर ऑनलाइन मूर्तिशिल्प शिविर 15 अक्तूबर से चल रहा है।
यह शिविर 23 अक्तूबर तक चलेगा। सभी कलाकारों को अलग-अलग भगवान राम के जीवन पर अलग-अलग कलाकृतियां बनानी हैं। इसमें सुभसा स्कल्पटर्स, सिंघड़िया के तीनों कलाकार सुशील गुप्ता, भास्कर विश्वकर्मा और संत किशोर चौहान का भी चयन किया गया है। ये कलाकार गोरखपुर में रहकर ऑनलाइन इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। ललित कला अकादमी द्वारा यह आयोजन करीब 22 वर्षों बाद किया जा रहा है।