आज केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक कंप्यूटर मांटेसरी स्कूल शिवपुर रोड नानपारा में संपन्न हुई बैठक में मां दुर्गा पूजा के लिए विभिन्न गांव में अच्छे ढंग से पूजा आरती विसर्जन आदि संपन्न करने के लिए योजना रचना बनाई गई । बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मां दुर्गा जी के पंडाल में कई गांवों में भ्रमण और वहां की समिति / कार्यकारिणी से वार्तालाप करके योजना रचना बनाने का सुझाव पूर्व प्रधान श्री विद्याराम लोधी जी एवं पारसनाथ मिश्रा जी ने मांग किया जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने गांव का भ्रमण तय किया । बैठक में धीरज मिश्रा देवा पंडित जी ने मटेरा में लाउडस्पीकर बजाने एवं माइक को लेकर पुलिस द्वारा की गई आपत्ति को प्रमुखता से उठाया जिस पर विचार विमर्श करके थाना खैरीघाट SO महोदय एवं CO साहब नानपारा एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता करके दुर्गा पूजा समिति मटेरा के पक्ष में उचित हल निकाला गया आगे से भी पुलिस दुर्गा पूजा पंडाल के माइक एवं लाउडस्पीकर को लेकर व्यवधान न डालें इस संदर्भ में भी अधिकारियों से वार्ता हुई।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक कंप्यूटर मांटेसरी स्कूल में संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई संपन्न।
रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई …