गोंडा:आज दिनांक 19 अक्टूबर को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर कमान अधिकारी 48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा कर्नल सुनीत सिंह के निर्देशानुसार श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा के कक्षा 11 के छात्र एवं छात्राओं का एनसीसी प्रथम वर्ष में चयन हेतु शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया भर्ती प्रक्रिया में एनसीसी निदेशालय द्वारा मानक के आधार पर लंबाई मापन दौड़ एवं लिखित परीक्षा हुआ इस भर्ती प्रक्रिया में रेलवे इंटर कॉलेज के 103 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसका परिणाम कमान अधिकारी द्वारा मेरिट के आधार पर घोषित किया जाएगा सभी छात्रों का सर्वप्रथम अभिलेख चेक किए गए उसके बाद सूबेदार मेजर सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा सभी छात्र छात्राओं का मशीन से तापमान एवं पल्स रेट चेक करते हुए सैनिटाइजेशन के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई साथ ही साथ अभिभावकों से शपथ पत्र भी लिया गया कि उनका पाल पूर्ण रूप से स्वस्थ है और भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होगा बटालियन सूबेदार मेजर सुरेंद्र पाल सिंह सूबेदार दिनेश सिंह नायब सूबेदार एनबी थापा बीएचएम आईडी पांडे सी एच एम मनोज कुमार सीएचएम तीर्थ बहादुर हवलदार प्रभात हवलदार शाकिर अली ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को संचालित किया इनका सहयोग विद्यालय के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर कौशिक पांडे सीनियर अंडर साजन कुमार तिवारी सार्जेंट वकील ने किया।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
ख़बर विज्ञापन के लिए संपर्क करें ।
8840231790; 9198167553