Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / पेड़ से टकराया अनियंत्रित बाईक सवार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पेड़ से टकराया अनियंत्रित बाईक सवार

घायल बाईक सवार को जरिये एम्बुलेंस पहुंचाया गया अस्पताल।

रुपैड़िहा/बहराइच- रुपैड़िहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती महाविद्यालय समीप नहर डामर रास्ते पर रविवार की शाम समय करीब 8 बजे तेज रफ्तार से जा रहे बाईक सवार की अनियंत्रित बाईक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिस से बाईक सवार बुरी तरह घायल हो गया।घटना स्थल के पास रह रहे एस. बी. सिंह शोभाराम आदि लोग टक्कर से हुये आवाज सुन कर घटने स्थल की तरफ दौड़े लोगों ने घायल व्यक्ति को जरिये 108 एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा अस्पताल पहुंचाया गया हालत गम्भीर देखते हुये प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।घायल व्यक्ति की पहचान राहगीरों ने पप्पू विश्कर्मा ग्राम परमपुर थाना रुपैड़िहा के रूप में की।

About cmdnews

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply