बाबागंज/बहराइच- कोतवाली रुपैड़िहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करीम गावँ (गेंदपुर) में गावँ के दबंगो रिजवान राजू इद्रीश पुत्रगण बहाऊ के द्वारा अपने घर के नाबदान का गन्दा पानी पीड़ित जहूर अली के बारी में जबरिया गिराने लगे जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो तो दबंगों ने लाठी दण्डों व ईंट पत्थरों से हमला कर बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया। जिसे घयाल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय थाना की पुलिस ने मु0 अपराध स0- 271/2020 प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
Home / World / प्रमुख खबरें / घर का गंदा पानी निकाल रहे दबंगो को मना करने पर पीड़ित परिवार की हुई पिटाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – नानपारा अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 के लिए दाखिल हुए नामांकन पत्र
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच- जिले के तहसील नानपारा में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के …