Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ब्राह्मणों का संगठित होना जरूरी,ABMS इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्राह्मणों का संगठित होना जरूरी,ABMS इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश

बहराइच जिले के महसी तहसील के भवानीपुर टेपरा गांव में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था इकाई/परशुराम सेना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज की बैठक आहूत की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र तिवारी व विशिष्ट अतिथि अजितेश पांडेय रहे। मुख्य अतिथि ने कहा ब्राह्मण महासंस्था संपूर्ण भारत में ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। गरीब ब्राह्मणों का आर्थिक सशक्तिकरण करके उनकी शिक्षा, रोजगार व कन्या विवाह आदि में सहयोग कर रही है। विशिष्ट अतिथि अजितेश पांडेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों की निरंतर हत्याएं हो रही हैं जिसपर अंकुश लगना चाहिए। देवरिया में ब्राह्मण अनीशचंद्र द्विवेदी को शीघ्र न्याय मिलनी चाहिए। भारतीय संस्कृति व सभ्यता को जीवंत रखने के लिए ब्राह्मणों का संगठित होना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष बहराइच स्नेह शुक्ल ने कहा कि यह महासंस्था जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए ब्राह्मणों के सबसे मजबूत और विशाल संगठन के रूप में पहचान बना रही है और ब्राह्मण समाज के युवाओं को देश की राजनीति में पहुंचाने का कार्य करेगी। विशाल तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार कीचड़ में उत्पन्न हुआ कमल कभी उस कीचड़ में लिप्त नहीं होता है। ठीक उसी प्रकार काम मोह के वातावरण में उत्पन्न हुआ मनुष्य जोकि उसमें कभी लिप्त नहीं होता उसे हम ब्राह्मण कहते हैं। सूरज त्रिवेदी मंडल मीडिया प्रभारी ने कहा कि संस्था के मुख्य उद्देश्य गरीब ब्राह्मण की महिलाओं के लिए उनके घर पर ही रोजगार की व्यवस्था कराना है।हर जिले में भगवान परशुराम का मंदिर बनवाना हुआ ब्राह्मणों को एकजुट करना है लवकुश अवस्थी जिला प्रभारी ने बताया कि यथासंभव मै प्रत्येक गरीब ब्राह्मण की मदद करने के लिए तैयार हूं जिसके लिए मुझे कोई कभी भी सूचित कर सकता है मिल सकता है मनीष मिश्रा ने बताया कि ब्राम्हण एकजुटता में इतनी बड़ी ताकत है कि हम किसी भी बड़ी मुसीबत से लड़ सकते हैं मंजेश मिश्रा जिलाध्यक्ष सीतापुर, मोनू पाठक लवकुश अवस्थी, अभय अवस्थी, सूरज त्रिवेदी, सोनेलाल मिश्र, अजय मिश्र, मोहित द्विवेदी सतीश त्रिपाठी विनोद शर्मा बसंत लाल मिश्रा आकाश शुक्ला अजय दीक्षित कीर्तनलाल बाजपेई आनंद सागर मिश्र मनोज कुमार मिश्रा प्रमोद कुमार मिश्रा मुकेश कुमार मिश्रा पवन कुमार मिश्रा मोहित दुबे अजय दुबे शैलेंद्र कुमार पाठक कैलाश त्रिवेदी प्रदीप अवस्थी दिलबहार मिश्रा रजनीश त्रिवेदी आलोक पांडे आदि मौजूद रहे।

सीएमडी न्यूज़ बहराइच से सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply