दिनांक- 02/10/2020
उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में हुई निंदनीय घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान पीजी कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया गया
उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई बर्बरता व दरिंदगी पूर्वक हमले से युवती की हत्या करने की घटना ने समाज को झकझोर के रख दिया है | दरिंदो द्वारा युवती पर बर्बरता पूर्वक हमला किया गया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी और युवती की दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी |अभाविप के विभाग छात्रा प्रमुख दिव्यांशी मिश्रा ने कहा है कि “हाथरस की बेटी के साथ हुई इस घटना से समाज बहुत आहत है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को ऐसी सजा दे, जो समाज के सामने उदाहरण बन सके। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की वीभत्स घटना न घटित हो | साथ ही इस मामले को त्वरित संज्ञान में न लेकर कोई कार्यवाही न करने वाले सभी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो | हाथरस की इस घटना ने एक बार पुनः समाज को शर्मसार किया है जिससे लोगों में गुस्से का माहौल है, सरकार से आग्रह है कि युवती के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए |
इस मौके पर प्रबंधक समिति सचिव मेजर एसपी सिंह प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, विभाग संगठन मंत्री हरदेव सिंह, विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार, अंजलि चौहान, शिवानी ,अलीशा, आदर्श शुक्ला, अतुल प्रज्वल, सौरभ सिंह,अंकेश सिंह, हरिओम शर्मा, योगेश सिंह अमित बाजपेई,उत्तम दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सीएमडी न्यूज़ बहराइच
जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट