प्रशासन द्वारा रुपईडीहा कस्बे में चला अतिक्रमण हटाने का काम।
हनुमान मंदिर के सामने छज्जा गिराने के दौरान मलबे में तीन लोग दबे।
मलबे में दबे दो लोगों की की हालत नाजुक के.जी.एम. लखनऊ रिफर।
रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- भारत नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा कस्बे मे सोमवार को अतिक्रमण हटाने का काम नेशनल हाईवे 927 द्वारा नानपारा -रूपईडीहा मार्ग के राणा पेट्रोल पम्प से लैण्ड कस्टम रूपईडीहा तक सड़क के दोनों ओर निर्धारित दूरी मध्य सड़क से 15 मीटर दाए व बाए कराया गया।अतिक्रमण हटाने जब सम्बंधित विभाग के इंजीनियर व अधिकारी लार्ड बुद्धा महाविद्यालय के निकट पहुंचे वैसे वहाँ राम जानकी इंटर कालेज के प्राचार्य व नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने चाही।जिस पर नेशनल हाईवे के अधिकारी सन्तोष जनक उत्तर नही दे सके।मामले की जानकारी मिलते ही नानपारा एसडीएम राम आसरे वर्मा ने प्रमुख प्रतिनिधि हरीशचंद्र उर्फ ‘बन्टू’ को हिरासत में लेने के आदेश पर स्थानीय थाना भेजा गया।अतिक्रमण हटाने जब दस्ता रूपईडीहा कस्बे के हनुमान मंदिर के निकट पहुंचा तो वहां जेसीबी द्वारा बिना बताए छज्जा गिराने दौरान गिरे मलबे के नीचे आने से तीन लोग दब गए।
आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को नानपारा अस्पताल भेजा गया।जहां पर दो हालत नाजुक देख उन्हें के.जी.एम.यू. लखनऊ रिफर कर दिया गया।पूर्व प्रमुख के विरुद्ध 151 सी.आर.पी.सी. का मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय नानपारा पेश किया गया जहाँ जमानत परिक्रया के उपरान्त रिहा कर दिया गया।हिरासत में लिए जाने व मुकदमा लिखे जाने की खबर पा कर नानपारा विधायक प्रतिनिधि व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने रुपईडीहा थाना कोतवाली पहुंच कर पूर्व प्रमुख से मुलाकात की।इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल प्रधान फौजदार वर्मा,कन्हैया वर्मा,सन्तोष सिंह, रामजी सिंह मंगल सोनी आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।