जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
बहराइच जिले में आज दिनांक 4 अगस्त 2020 को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठाकुर धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा आईटी सेल का गठन किया गया। इसी क्रम में श्री मनीष कुमार पुत्र श्री राम नरेश निवासी नियामत पुर मुस्तफाबाद बहराइच उत्तर प्रदेश को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति का आईटी सेल जिलाध्यक्ष जनपद बहराइच के पद पर मनोनीत किया गया। यूनियन के नवनियुक्त आईटी सेल जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठाकुर धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा जो जिम्मेदारी आईटी सेल जनपद की सौंपी है उस पर हम पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे और किसान भाइयों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे। तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इनके मनोनयन पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है