Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *भाकियू नेता के छत पर से हटाया गया हाई वोल्टेज तार*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*भाकियू नेता के छत पर से हटाया गया हाई वोल्टेज तार*

ब्यूरो सवांददाता मनोज अवस्थी

 

जरवल बहराइच। 8 जुलाई 2020 को विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी गांव के मजरा मदारपुर निवासी आदित्य प्रसाद शर्मा भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के कार्यकर्ता के मकान की छत के ऊपर से बिजली की तार को बिजली विभाग के अवर अभियंता श्री दिनेश कुमार जी के सहयोग से बिजली विभाग के कर्मचारी श्री मुन्ना, श्री रिजवान, श्री अरविंद कुमार सिंह, श्री रमेश कुमार यादव के द्वारा हटाया गया। इसी मौके पर भाकियू जनशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव माननीय चन्द्र भान सिंह तथा जिलाध्यक्ष बहराइच श्री धरम चन्द्र (महेश) के काफी प्रयासों के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर छत के ऊपर से तार को हटा कर साइड में कर दिया। इस कार्य को देखते हुए गांव के लोगों ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित रहे। संगठन के तहसील प्रभारी कैसरगंज नंदलाल वर्मा आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply