Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सामाजिक संस्था सदभावना जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराएगी सुरक्षा कवच।

श्रावस्ती- जनपद की करीब 900 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कोरोना कहर के बीच संचारी रोगों को शिकस्त देने हेतु घर- घर दस्तक देकर जागरूकता अभियान चला रही हैं। जो मास्क,सेनिटाइजर,सिर के कैप व गलब्स जैसे सुरक्षा कवच से महरूम हैं।परिस्थितियों को देखते हुये सामाजिक संस्था सदभावना इन ग्राम देवियों की सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा कवर सामग्रियां उपलब्ध कराने की व्यस्था कर रही है।

शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर सामाजिक संस्था सदभावना अपनी तरफ से सुरक्षा कवच उपलब्ध करायेगी। उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन में संस्था की ओर से आज बैठक कर ब्लाक प्रभारियों को नामित किया गया।जिस मे ब्लाक इकौना से दीक्षा मिश्रा,जमुनहा से पूजा विश्वकर्मा ,भिनगा शहर से अमृता त्रिपाठी, हरिहरपुर रानी से रेमी पाठक ,सिरसिया से मनोरानी राणा व गिलौला से शांति त्रिपाठी नामित की हुईं।

About CMD NEWS

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply