ब्यूरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच- विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसैय्या में बने गौशाला(चारहगाह)में नानपारा विधायक माधुरी वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा द्वारा विभिन प्रजातियों के पौंधों का रोपण किया गया।शासन द्वारा चारहगाह में पांच हजार पौधे लगाने हेतु दिया गया था।
उक्त लक्ष्य के अवसर पर ग्राम प्रधान सहित जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरीशचंद्र (बंटू) ग्राम प्रधान संघ नवाबगंज अध्यक्ष हरीश चन्द्र वर्मा रोजगार सेवक रमेश चन्द्र यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि पेड़ मनुष्य के जीवन का अमूल्य अंग है। हर व्यक्त को अपने अपने घर,खेत में पौधों को जरूर लगाना चाहिए। पौधे से ही ऑक्सीजन मिलती है, मानव जीवन में पौधों का अहम योगदान रहता है।