Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नेपाली सशस्त्र पुलिस बल ने फिर पकड़ा लाखों रूपये की ताम्बाकू की बड़ी खेप।

रिपोर्ट- एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच- कोरोना महामारी को लेकर भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील हैं। सीमा पर दोनों देशो के सुरक्षाकर्मी व अधिकारी दिन रात गस्त कर रहे हैं। फिर भी दोनों ओर से बढ़े पैमाने पर तस्करी जारी हैं। इसी क्रम नेपाल के बाँके जिला की नेपालगंज सशस्त्र पुलिस बल की गश्ती टोली ने बीती रात भारी मात्रा मे सुपरपावर तंबाकू व पान बरामद किया हैं। जबकि तस्कर मौके से भारतीय क्षेत्र मे भाग गये। उक्त जानकारी देते हुए जिला बाँके की कालाबंजर बीओपी के सशस्त्र पुलिस बल निरीक्षक गोरख भण्डारीे ने बताया कि बीती रात अपने पुलिस टीम के साथ वार्ड नम्बर 06 के पास गश्त कर रहे थे तभी भारत के मनवरिया – सीतापुरवा गांव की ओर कुछ तस्कर सामान लेकर नेपाल सीमा मे घुस आये जिन्हें पकड़ने के लिए जब आगे बढ़े तो तस्कर सामान छोड़कर कर भारतीय सीमा की ओर भाग निकले।

प्लास्टिक की पन्नी जब खोलकर देखा गया तो 650 पैकेट सुपरपावर तम्बाकू व 04 हजार पान के पत्ते बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये आकी गयीं है।

सशस्त्र पुलिस इंस्पेक्टर भंडारी ने यह भी बताया कि बरामद उक्त पान को नष्ट कर दिया गया है।और आवश्यक कार्रवाई के लिए तंबाकू को नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि अभी दो दिन पूर्व नेपालगंज सशस्त्र पुलिस टीम ने 03 लाख 63 हजार 515 रुपये की सुपरपावर तम्बाकू, कमला पंसद, बीड़ी सामान के साथ दो बाइक भी बरामद किया था। यह तस्करी का सामान तस्कर भारत से नेपालगंज लेकर जा रहे थे।तस्करी के चलते भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में तम्बाकू व पान मसाला आदि के दामों में काफी बढोतरी कर दी गयी है जमाखोरों की बिल्कुल चांदी दिख रही है। इस बात से आप खुद अन्दाजा लगा सकते हैं कि बिना किसी सुरक्षाकर्मी के मिले यह तस्करी संभव नही हैं।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply