Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया वृक्षा रोपण।

ब्यूरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच- 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने हाजी मोहम्मद यूसुफ डिग्री कॉलेज बाबागंज मैं वृक्षारोपण किया।वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी को 21000 वृक्ष लगाने व सीमा क्षेत्र में लगवाने की जिम्मेदारी मिली थी जिसके तहत उप-कमांडेंट शैलेष कुमार व निरीक्षक जे.के. त्रिपाठी ने पौधों का बटवारा करके सभी चौकियों व उसके क्षेत्र में आने वाले गांव में वृक्षारोपण कराया।

उसी क्रम में आज हाजी मोहम्मद यूसुफ डिग्री कॉलेज बाबागंज में पार्टी कमांडर उप-निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व मे जवानो ने पहुंच कर डिग्री कॉलेज के स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षा रोपण किया। पूरे कैंपस में वृक्ष लगाएं गए। इस मौके पर उप-निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने जवानो व कॉलेज के स्टाफ को संबोधित कर कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ है वृक्ष लगाकर कर उन्हे उगाना इसका प्रयोजन करना है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष का अहम योगदान है। वृक्षारोपण करते समय सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का विशेष ध्यान रखा गया।

About CMD NEWS

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply