Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ग्रामीणों ने हवन पूजा कर भवरिया पुल पर की आवागमन की शुरुआत

🔮

  • *🔮विधायक के प्रयास से भवरिया पुल का हुआ था निर्माण*🔮

*ग्रामीणों ने विधायक का किया आभार व्यक्त*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चकपुरवा मजरे अशरफपुर गंगरेला के समीप सुल्तानपुर गांव सहित कई गांवों को जोड़ने वाले भवरिया पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।भवरिया नाले में भारी बरसात होने से किसानों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था।किसानों को नाला उस पार खेती करने में परेशानी हो रही थी।पुल निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है।कुछ कार्य शेष बाकी है।
किसानों की समस्या को देखते हुए चकपुरवा निवासी समाजसेवी जगन्नाथ यादव ने विधायक राम चन्द्र यादव से वार्ताकर किसानों की समस्या को अवगत कराया।विधायक ने पुल द्वारा आवागमन को चालू कराने की बात कही।जिस पर समाजसेवी जगन्नाथ यादव ने ग्रामीणों के साथ पुल पर हवन पूजा कर फीता काटकर आवागमन को चालू कराया।ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया।इस पुल के बनने से बाराबंकी जिले के दरियाबाद व टिकैत नगर जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,उ.रे.नौमिलाल यादव,राम सजीवन यादव,नंदलाल,राम सहाय,सेक्टर संयोजक ध्रुव चंद्र यादव,बूथ अध्यक्ष विनोद यादव,राम विजय यादव,कुलदीप यादव व विभाग के कर्मचारियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुधीर कुमार अयोध्या की रिपोर्ट

About CMD NEWS UP

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply