भेलसर अयोध्या) मवई थाना क्षेत्र के सरैया सुल्तानपुर गांव में लगभग दो वर्ष पुराने भूमि विवाद को पुलिस ने दोनों पक्षों की आम सहमति से सुलझा दिया है।
बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि सरैया सुल्तानपुर गांव में आबादी कि भूमि पर कब्जेदारी को लेकर ननकू पुत्र सोहबती व सुरसती पत्नी चंद्रपाल के बीच विवाद चल रहा था।चौकी प्रभारी ने बताया कि इस आबादी कि भूमि पर सुरसती पहले से काबिज थी।दो दिन पहले ननकू ने भी उसी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था।जिसकी शिकायत सुरसती ने पुलिस से की थी।चौकी प्रभारी ने गुरुवार को दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की आम सहमति से मामले का निस्तारण करा दिया।दोनों पक्षों में लिखित समझौता होने के बाद कई साल पुराने विवाद का पुलिस की तत्परता से पटाक्षेप हो गया।इस मामले में कुछ दिन पहले पुलिस दोनों पक्षों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई भी कर चुकी है।
सुधीर कुमार अयोध्या की रिपोर्ट