दबंग ग्राम प्रधान द्वारा जेसीवी से कराया गया तालाब का सुन्दरीकरण।
प्रवासी मजदूरों को नही मिल रहा है मनरेगा में कार्य।
घास छीलकर सड़क निर्माण दिखा किया जा रहा है भुक्तान।
एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच-कोवाईड 19 के चलते जहाँ लोगों को अपनी जीविका चलाने को लाले पड़ रहे हैं। वहीं बल्हा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मटेही में ग्राम प्रधान के द्वारा तालाब का सुन्दरीकरण जेसीवी मशीन से कराया गया जिसका एक वीडियो वायरल हो गया।ग्रामीणों की शिकायत पर खण्ड़ विकास अधिकारी बल्हा किंजल सिंह द्वारा संज्ञान में आने पर भुक्तान पर रोक लगा दिया गया है।ऐसे में प्रवासी पजदूरों को मनरेगा अंतर्गत उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की शासन की मंशा पर दबंग प्रधान पानी फेर रहे हैं।ग्राम प्रधानों के द्वारा मनरेगा धन का जमकर बन्दरबाँट किया जा रहा है।मात्र घास छिलवा कागजी खानापूर्ति करके मानक विहीन सड़कों का निर्माण कार्य दिखा कर मनरेगा धनों को हो रहा है बंदरबांट।आखिरकार कहीं न कहीं ढोल में पोल अवश्य है कि जब जेसीवी से होता है मनरेगा के काम तो फिर कैसे हो जाता है भुक्तान।