Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रतिबंधित नेपाली मेघा श्री गुटखा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

 

बहराइच- भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील होने के बावजूद भी बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही हैं। इसी क्रम मे कल रात थाना रुपईडीहा पुलिस ने नेपाल से तस्करी करके लायी गयी 07 बोरो से 520 पैकेट नेपाली मेघाश्री गुटखा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब कि मौके से कुछ तस्कर फरार हो गये। उक्त जानकारी देते एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा कल रात मे सूचना मिली कि भारी मात्रा मे नेपालगंज से कुछ तस्कर नेपाली गुटखा मेघा श्री लेकर रूपईडीहा आने वाले है । इसी सूचना पर उन्होंने एक पुलिस टीम गठित मौके पर भेजा। पुलिस टीम जब शिवपुर मोड क्रविस्तान के पास पहुंची तो देखा तो एक तस्कर मेघाश्री की 07 बोरियो सहित किसी साधन के इन्जार मे खड़ा हैं। बाकी तस्कर पुलिस टीम को देख कर भाग गये। पुलिस टीम ने जब उन बोरोे को खोल कर देखा तो उसमें 520 पैकेट मेघा श्री गुटखा बरामद हुआ। पकड़े गये तस्कर की पहचान जुबेर पुत्र इब्राहीम निवासी बरथनवा थाना रूपईडीहा के रूप मे हुई हैं। पुलिस ने उक्त तस्कर के विरुद्ध मु०अ०स० 211/2020 धारा 188/269/270 भादवि पंजीकृत किया हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई सतेन्द्र कुमार यादव, एसआई हरिनाथ यादव, का० रणजीत सिंह यादव सामिल रहे।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply