ब्यूरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच-इलाहाबाद बैंक परिवर्तित (इण्डियन बैंक) शाखा बाबागंज में तीन दिनों से नेटवर्क न होने से भड़की जनता सड़कों पर उतर कर विरोध करना शुरू कर दिया।घटने की भनक पाते ही एल0डी0एम0 बहराइच बलराम शाहू डायरेक्टर आशीष कुमार गुप्ता के साथ बाबागंज पहुंचे।श्री शाहू ने बताया कि भारत संचार निगम लि0 द्वारा बैंक को नेटवर्क सेवा प्रदान किया जा रहा है।
अंडरग्राउंड केबल न होने कारण आये दिन चोरों द्वारा केबल काट लिया जा रहा है जिस से इस तरह की दिक्क़तें होना स्वभाविक है।श्री शाहू ने बताया प्रकरण के सम्बन्ध में मेरे द्वारा टी0डी0एम0 दूरसंचार बहराईच से वार्ता हुई है उनके द्वारा बताया गया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध केबल चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है,
तथा घटने के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय बहराईच से भी बात हुई है।केवाईसी अपडेट हेतु जो भी आज आवेदन प्राप्त हुये हैं।उन्हें अन्य ब्रांचों में अपने स्टाफ को भेजकर अपडेट कराने की व्यवस्था कर ली गई है।इस ब्रांच में नेटवर्क के चलते जो दिक्कतें आ रही हैं बहुत जल्द खत्म हो जाएंगी।