एम0असरार सिद्दीकी के साथ जीशान अहमद
बहराइच नानपारा-नगर पालिका परिषद के हाल में एक सादे समारोह में शासन से नामित सभासदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षवर लाल गौड़ थे।
समारोह पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोहिद उर्फ राजू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
वशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने नामित सभासद रेखा पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, जगत राम सोनकर, सत्यार्थ मदेशिया, और विवेक अग्रवाल को शपथ दिलाई समारोह में क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र कोतवाल ओम प्रकाश चैहान सभासद समीउल्लाह खान, लईक अहमद, जमाल हामिद, अभय मदेशिया आदि मौजूद थे।