फिर शर्मसार हुआ आदर्श थाना रुपईडीहा
रुपईडीहा बहराईच-नेपाल सीमा से सटे नेपाली क्षेत्र जमुनहा चौकी जिला बाँके नेपालगंज पुलिस ने भारतीय क्षेत्र से नेपाल प्रतिबंधित दवाईयों की तस्करी करते हुए पीआरडी जवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जिसे नेपाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिला अदालत को सौंप दिया।
बताते चले कि रुपईडीहा थाने में तैनात पीआरडी जवान कृष्ण कुमार सोनकर जो 41 शीशी कोरेक्स नेपाल प्रतिबंधित दवा को लेकर सीमा पार चला गया।इसे नेपाली पुलिस ने पकड़ कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांके नेपालगंज को सौंप दिया जिसे अदालत में विधिक कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया।बताते चलें कि एक लंबे अंतराल से नेपाली व भारतीय पुलिस मुख्य मार्ग से लॉकडाउन होने के बावजूद भी भारतीय क्षेत्र से दवाइयों का आदान प्रदान कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र की मीडिया को समाचार कवरेज करने हेतु एसएसबी बी.ओ.पी. रुपईडीहा के अधिकारी जाने से मना कर देते हैं की लाँकडाउन है आप लोग अपनी सीमा पार नहीं जा सकते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि नेपाल के क्लीनिंग एजेंट तथा नेपाली पुलिस बिना रोक-टोक के भारतीय क्षेत्र में घूम रहे हैं तथा भारी कमीशन के साथ दवाइयों की तस्करी भी करते नजर आते हैं इतना ही नहीं नेपाल क्षेत्र में आवश्यक आवश्यकताओं की भी जरूरत को पूरा करने के लिए यही क्लीनिंग एजेंट भारतीय क्षेत्र में आकर नियमों का उल्लंघन करते हुए कस्बा की गलियों में घूम कर खरीदारी करते हैं तथा मालवाहक ट्रकों से वह सामान को भेजने का कार्य कर रहे हैं,
सवाल ये उठता है राष्ट्रहित में काम करने वाले देश के चौथे स्तंभ को एस.एस.बी. के जवानों अधिकारियों ने समाचार संकलन करने से मना कर देते हैं कहते हैं कि आप लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा जबकि नेपाली पुलिस सरेआम वाकी टाकी तथा सलाहों को लगाकर बाजार में घूमते नजर आते हैं इनकी सुरक्षा की पोल तब खुली जब पीआरडी का जवान रंगे हाथ 41 शीशी कोरेक्स (ड्रग्स) के साथ नेपाल में पकड़ा गया।सवाल यह उठता है कि कैसे पहुंचा यह पीआरडी जवान भारी मात्रा में नशीली दवाओं को क्या एस.एस.बी. के जवानों ने रोका नहीं ना इसकी जांच किया ऐसे में सीमा सुरक्षा में लगे एस.एस.बी कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
जनपद में खाकी वर्दी पर एक दिन पूर्व महसी विधायक मा0 सुरेश्वर सिंह भी कार्यशैली पर उंगली उठा चुके हैं।
रिपोर्ट: एम0असरार सिद्दीकी के साथ ज़ीशान अहमद