Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: नगरपालिका के उपकरणों से सभासद करा रहे घर की पुताई

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच अंतर्गत नगरपालिका नानपारा में एक वीडियो सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है,

जिसमें देखा गया कि नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 में सभासद द्वारा व्यक्तिगत कार्य नगरपालिका के हाइड्रोलिक सीढ़ी क्रेन नुमा से कराया जा रहा है,

जबकि इसका प्रयोग नगर पालिका में विद्युत कार्य जैसे खंभा व लाइट हेतु किया जाता है किंतु वार्ड नंबर 21 में यह मशीन घर की पुताई में प्रयोग की जा रही है बड़ी बात तो यह है कि पुताई कर रही मशीन को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई जबकि कोरोना कोविड-19 के कारण घरों से न निकलने के लिए भारत की जनता से अपील की गई है लेकिन पुताई में प्रयोग की जा रही मशीन को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई आप वीडियो में देख सकते हैं इस संबंध में जब eo नानपारा से बात की गई तो उन्होंने जांच करके कार्यवाही करने की बात कही।

विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply