Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा UP : बैंक कर्मियों ने शासनादेश को बना रखा है मजाक सोसल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

न्यूज अपडेट

गोण्डा

प्रधानमंत्री के लाकडाऊन का आदेश बना मजाक।

 

लोगों में न डर।ना ही कानून का खौफ।

आखिर कौन जिम्मेदार बैंक कर्मी या प्रशासन।

मंगलवार 07 अप्रैल

गोण्डा-प्रथमा यू पी बैंक के शाखा सुभागपुर में नहीं दिखा सोशल डिस्टेन्स।बैंक के बाहर लगी भीड़ कुछ इस तरह देखा गया जो कैमरे में हुआ कैद।तस्वीरें बता रही हैं।एक साथ चिपटे हुये लोग किसका है दोष।गैर जिम्मेदार जनता या बैंक कर्मी या प्रशासन,खुद जोखिम में अपने को डाल रहे हैं लोग।सरकार जहां सतर्क रहने को कर रही है लोगों से बराबर अपील,इनके लिए इतना बड़ा कदम उठा रही है।फिर भी लापरवाही इतनी बड़ी न सोसल डिस्टेंस घेरे न ही सेनेटाइजर हेतु की गई कोई व्यस्था।वहीं इस बैंक कर्मीयों द्वारा सोशल डिसटेनसिग का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है,यदि यही हाल रहा तो वो दिन दूर नही कि लोगो मे कोरोना जैसी बीमारी फैलने से रोका जा सकेगा।

सुनील तिवारी

About cmdnews

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply